
IInstagram DM पर मैसेज शेड्यूल करें! ‘भेजें’ बटन को दबाकर रखें (Long Press)। आसान चरणों में तारीख और समय चुनें। अपने टेक्स्ट मैसेज को स्वचालित रूप से भेजने के लिए सेट करें। यह सुविधा केवल टेक्स्ट-ओनली मैसेज के लिए उपलब्ध है। अपने मैसेजेस को शेड्यूल करने और उन्हें मैनेज करने का तरीका जानें।
Instagram अब सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने का ऐप नहीं रह गया है. इसमें बातचीत को और भी आसान बनाने के लिए कई नए फीचर बनाएं गए हैं और आ भी गए हैं, जिनमें से एक है डायरेक्ट मैसेज (DM) शेड्यूल करना. इस फीचर से आप मैसेज लिखकर उसका सही टाइम सेट कर सकते हैं, Schedule कर सकते हैं ताकि वो सही समय पर अपने आप चला जाए, भले ही आप उस वक्त ऑनलाइन हों या ना हो . आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
INSTAGRAM का मैसेज शेड्यूल फीचर कैसे Use करें ?
इंस्टाग्राम का शेड्यूल मैसेज फीचर यूजर्स को मैसेज लिखने और उसे भेजने का एक खास समय सेट करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है. यह खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें खास समय पर मैसेज भेजना होता है. जैसे कि बर्थडे या Good Morning या एनिवर्सरी विश करना. मैसेज शेड्यूल करके आप अपनी बातचीत को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं और मैसेज भेजने के समय ऑनलाइन रहने की जरूरत नहीं होती.
सिर्फ इन्स्टाग्राम मैसेज को ही कर पाएंगे शेड्यूल
इस बात का ध्यान रखें कि यह फीचर सिर्फ मैसेज को ही शेड्यूल करने की सुविधा देता है. फोटो, वीडियो और GIF जैसी चीजें शेड्यूल नहीं होती. इन्हें आपको खुद ही भेजना होगा.
अगर आप पोस्ट अपलोड करते हैं और पोस्ट को शेड्यूल करना है तो पोस्ट शेड्यूल हो जाएगा पोस्ट शेड्यूल कैसे करते हैं उसका Blog आपको आगे मिल जाएगा इस फीचर को यूज करने के लिए यह सुनिश्चित करें कि आपका इंस्टाग्राम ऐप अपडेटेड हो. आइए आपको इसका प्रोसेस बताते हैं.
इंस्टाग्राम Chat टेक्स्ट मैसेज शेड्यूल करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका
- सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करना है |

2. उसके बाद आपको तीर का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसे मैसेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |

3. यहां पर चैट ओपन हो गया है आपको जिस किसी के साथ चैट करना है उसका चैट ओपन कर दीजिए |

4. चैट ओपन करने के बाद आपको जो मैसेज शेड्यूल करना है वह मैसेज को टाइप करना है | जिस तरह मैंने मैसेज टाइप किया है इस तरह से आपको भी जो मैसेज भेजना चाहते हो वह मैसेज टाइप कर दीजिए |

5. यहां पर आपको आगे Send वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस Send वाले ऑप्शन को थोड़ी देर के लिए प्रेस करके रखना है |

6. यहां पर आपको टाइम सेट करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा है आपको जितने टाइम का शेड्यूल करना है उसे टाइम को फिक्स कर लीजिए |

7. फिर उसके नीचे आपको ब्लू कलर का ऑप्शन दिखाई दे रहा है टाइम शेड्यूल करने का उसे ब्लू ऑप्शन पर क्लिक करना है |

- तो यहां पर आपका मैसेज है वह शेड्यूल हो जाएगा और ऑटोमेटेकली जो टाइम फिक्स किया है उसे टाइम पर Send हो जाएगा | आप ऑनलाइन हो या ना हो जो टाइम फिक्स किया है उसे टाइम पर मैसेज सेंड हो जाएगा |
और यहां पर आपको जो मैसेज शेड्यूल हो गया है उसे मैसेज पर एक बार क्लिक करना है |

9. यहां पर आपने जो मैसेज टाइप किया था वह मैसेज आपके सामने आ जाएगा | और यहां पर आपको मैसेज को सेलेक्ट कर लेना है |

10. मैसेज सेलेक्ट करते ही आपके सामने डिलीट का ऑप्शन आएगा अगर आपको अपना यह मैसेज शेड्यूल किया है उसे डिलीट करना चाहते हो तो आप डिलीट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके डिलीट भी कर सकते हो

11. यहां पर आप देख सकते हो शेड्यूल किया हुआ मैसेज डिलीट हो चुका है |


