nstagram इस Time सबसे लोकप्रिय Social Media App में से एक है। इसका उपयोग Photo And Videos शेयर करने के साथ ही दोस्तों से बात करने के लिए भी किया जाता है। लेकिन आजकल हो रहे Online फ्रॉड के कारण हम आपको सलाह देंगे कि इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भी समय-समय पर बदलते रहें तो बेहतर है। आप अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड कैसे बदल सकते हैं इस पूरे टॉपिक में मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप समझाया है |
अगर आपने भी काफी समय से अपने Instagram Account का पासवर्ड नहीं बदला है, तो हम आगे इसकी जानकारी देने वाले हैं। नीचे कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर आप इंस्टाग्राम पासवर्ड (Instagram Password) बदल या रीसेट कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं। और इसकी अगली बार आर्टिकल में हम आपको बताने वाली है अगर आप अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड भूल जाते हैं तो इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड Forgot कैसे करते हैं |
Instagram Account Ka Password Kaise Change Kare Mobile Se

स्टेप 1– सबसे पहले अगर आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप लॉगिन है तो आपको ID ओपन करना है और आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है ।

स्टेप 2 – इंस्टाग्राम में प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद ऊपर राइट साइड में 3 लाइन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है तो वहां पर आपके इंस्टाग्राम की सेटिंग्स ओपन हो जाएगी

स्टेप 3 – सेटिंग्स में यहां पर आपको फर्स्ट में Account Centre का ऑप्शन दिखाई दे रहा है आपको इस अकाउंट सेंटर पर एक बार टेप करना है |

स्टेप 4 – अकाउंट सेंटर में आपको नीचे की तरफ स्क्रोल करेंगे तो आपको Password & Security का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस Password & Security पर एक बार टेप करना है |

स्टेप 5- Password & Security में आपको Change Password का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस Change Password पर एक बार टेप करना है |

स्टेप 6– Change Password में आपको अपनी Instagram I’d को टेप करना है |

स्टेप 7 – Change Password में आपको तीन ब्रैकेट दिखाई दे रहे होंगे आपको फर्स्ट वाले ब्रैकेट में अपना जो पुराना पासवर्ड है वह टाइप करना है
उसके नीचे आपको सेकंड ब्रैकेट दिखाई दे रहा है उसमें जो अपना नया पासवर्ड आप रखना चाहते हो उसे टाइप करना है
उसके बाद उसके भी नीचे थर्ड वाला जो ब्रैकेट दिखाई दे रहा है उसमें जो आपने सेकंड ब्रैकेट में पासवर्ड टाइप किया है वहीं पासवर्ड आपको थर्ड ब्रैकेट में फिर से टाइप करना है और कंफर्म करना है सेकंड ब्रैकेट में और थर्ड ब्रैकेट में पासवर्ड Same होना चाहिए |
तीनों ब्रैकेट में पासवर्ड टाइप करने के बाद नीचे आपको Change Password का ऑप्शन दिखाई दे रहा है आपको उसे Change Password पर एक बार टेप करना है तो आपके Instagram I’d का जो पासवर्ड था वह चेंज हो जाएगा |
तो आप समझ गई है इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड चेंज कैसे करते हैं |


